बस स्टैंड के पीछे नाले में कचरे के ढेर में पड़ा मिला 16 हजार कीमत को ओप्पो मोबाईल
झाबुआ। जिले के उमरकोट निवासी श्रीमती रूचिका पंवार शुभम इंडिया बस से अपने गांव से झाबुआ बस स्टैंड पहुंची। यहां से वह उपचार के लिए दाहोद जाने हेतु गुजरात बस में बैठ रही थी। इस बीच पर्स में अपना मोबाईल चेक करने पर मोबाईल नहीं मिला। बाद झाबुआ रहने वाले रिष्तेदारों को इसकी सूचना दी। इस बीच पुलिस थाने पर भी सूचना देने के साथ महिला के साथ रिष्तेदारों द्वारा पुलिस अधीक्षक अगम जैन से मिलकर उन्हें इस मामले से अवगत करवाया। मोबाईल लगातार चालू होने से सायबर सेल से लोकेशन मिलने पर अंततः करीब 3 घंटे बाद मोबाईल बस स्टैंड के पीछे कचरे में ढ़ेर में पाया गया। जिसे पुलिस थाने पर महिला को सुुपर्द कर दिया गया।
पूरा मामला इस प्रकार है कि ग्राम उमरकोट से श्रीमती रूचिका पंवार 28 दिसंबर, बुधवार सुबह दाहोद उपचार के लिए निकलने पर शुभम इंडिया बस में सफर कर बस स्टैंड पर उतरी ही थी और बस स्टैंड से दूसरी गुजरात बस में दाहोद जाने के लिए बैठने से पूर्व सुबह करीब 10.30 बजे जब बस स्टैंड पर ही पर्स चेक किया, तो ओपो कंपनी का मोबाईल नहीं मिला। बाद रिष्तेदारों के साथ पुलिस थाने पर सूचित किया। रिष्तेदारों ने महिला की पूर्ण मद्द की एवं गुम मोबाईल पर काॅल करने पर लगातार काॅलिंग लगने से तत्काल ही जागरूकता का परिचय देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी अगम जैन को इस मामले से अवगत करवाया। बाद जैन के निर्देष पर सायबर शाखा से मोबाईल की लोकेषन ट्रेस की गई, तो बस स्टैंड के पीछे मिलने पर पुलिस थाने के आरक्षक कमतू किराड़े के साथ महिला एवं रिष्तेदारों ने वहां पहुंचकर चेक किया।
कचरे के ढेर के अंदर मिला मोबाईल
काफी देर तक यहां फेक्ट लोकेषन पता करने पर मोबाईल नाले के पास कचरे के ढे़र में छिपा मिला। जिसमें सफाईकर्मियों की मद्द से भी कचरे के ढ़ेर को साफ कर मोबाईल को निकाला गया। बाद पुलिस थाने पर महिला से पूछताछ बाद सुर्पुद कर दिया। संभावना है कि मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी को नया मोबाईल होने से उसे सीम निकालना या बंद करना नहीं आने से लगातार मोबाईल पर रिंग बजने से घबराहट के चलते मोबाईल को बस स्टैंड से चोरी कर बाद पीछे नाले में ही फैंक दिया और वहां से फरार हो गया।