चित्रकूट। मत्स्य विकास अधिकारी फिरोज खान ने बताया कि नीली क्रांति योजना के अंतर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण व निवेश सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा पूर्व में योजना के तहत चयनित महिला लाभार्थी द्वारा सामान्य अनुदान चालीस प्रतिशत से तालाब निर्माण कराया गया है। उक्त योजना मे पात्र महिला आवेदक एक की आवश्यकता है जिससे आवेदक को योजना का लाभ दिया जा सके।