———-
चित्रकूट। लूट का पांच का इनमिया बदमाश भोला लोहार उर्फ विजय पुत्र रामकृपाल लोहार निवासी ददरी थाना बहिलपुरवा को कट्टे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। 2 जनवरी 2019 को चरवाहे को हाथ पैर बांध फेककर 38 बकरियां चोरी कर ले गये थे। टीआई नयागांव योगेन्द्र सिंह जयसूर की अगवाई में नयागांव पुलिस ने अभियुक्त को सती अनुसुइया जंगल से गिरफतार किया।