5 सूत्री मांगों को लेकर 2 दिनों से बैठे हैं भूख हड़ताल पर कुमार अभिषेक ,नहीं मिला अभी तक कोई आश्वासन
सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत कर्णपुर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना समेत सभी योजनाओं में हुई भारी लूट एवं भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर कर्णपुर पंचायत के एक युवक दो दिनों से समाहरणालय गेट पर भूख हड़ताल पर बैठे है।
भूख हड़ताल पर बैठे युवक कुमार अभिषेक उर्फ सूरज पाठक का आरोप एवं माँग है कि ग्राम पंचायत करणपुर में पिछले 4 वर्षों से सात निश्चय योजना में बेखौफ लूट हो रही है जिसमें सबकी मिलीभगत है ।इस पंचायत में चल रही योजनाओं की जाँच होनी चाहिये और भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों व,अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिये। कुमार अभिषेक ने कहा मैं जेल जाने को तैयार हूं सच बोलता रहूंगा इसकी उच्च स्तरीय जांच हो ताकि समाज में सिस्टम का खौफ हो जिला अधिकारी इस पर तुरंत कार्रवाई करें और उन्होंने कहा मैं अपनी जान दे दूंगा लेकिन मांग पूरा होने तक यह अनशन जारी रहेगा।