सतना. रामपुर बाघेलान के ग्राम असरार मैं हितग्राहियों को नही मिल पा रहा सरकारी आवास , रोजगार सहायक अपनी खुन्नस के चलते प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट से कर देता हैं नाम अलग , हितग्राही ने जब सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तो दे रहा रोजगार सहायक ओमप्रकाश पांडेय हितग्राहि हरिदर्शन सिंह को दे रहा सीधे धमकी नहीं मिलेगा आवास कही भी कर दो शिकायत , शिकायत नही कटवाया तो नही मिलेगा आवास , मोटरसाइकिल होने की दे रहा रोजगार सहायक धमकी , 4 सालो से हितग्राहि को नही मिल पा रहा प्रधानमंत्री आवास , कच्चे मकान मैं रह रहा हितग्राही सरकार की योजनाओं को हितग्राहियों से दूर रख रहा रोजगार सहायक , धमकी देने का ऑडियो भी आया सामने , गरीबी रेखा से नाम कटवाने व खाद्यान बंद करने की भी दे रहा रोजगार सहायक धमकी जनपद पंचायत रामपुर के एक अधिकारी भी दे रहे सीधी धमकी , 181 से कोई समाधान नही होगा रोजगार सहायक ओमप्रकाश पांडेय अपने आपको कह रहे समाधान.