शादियों में होने वाली फिजूल खर्ची को रोकने के लिए मुस्लिम समाज ने की एक विशेष पहल
चिराग फ़ाउंडेशन कमेटी के द्वारा इज्तेमाई निकाह का आयोजन पैलेस गार्डन झाबुआ में 8 जनवरी को किया गया।
झाबुआ, झाबुआ मे पैलेस गार्डन पर 8 जनवरी रविवार को चिराग फाउंडेशन कमेटी ने इज्तेमाई शादी का आयोजन किया। इसमें समाज के 5 युवक 5-युवतियों ने एक साथ निकाह कबूल किया। आयोजन को लेकर कमेटी ने व्यापक तैयारियां कि थी बरातियों के ठहरने के साथ ही उनके खाने, पीने की व्यवस्था में कमेटी सदस्य जुटे रहे। झाबुआ शहर सहित धार ,अलीरापुर, सैलाना ,कुक्षि ,मेधनगर , भाबरा, आज़ाद नगर ,रानापुर दूल्हा-दुल्हनों ने परिजनों, रिश्तेदारों और समाजजनों की मौजूदगी में निकाह कबूल किया। विवाह की सारी रस्मे मौलाना मुफ़्ती ज़िल्ले हसन मौलाना सद्दाम रज़ा सहाब मौलना वली अहमद मौलाना इकरार रज़ा मौलाना नोमान रज़ा साहाब मुस्लिम पंचायत सदर हाजी अब्दुल मज़ीद साहाब हाजी नुरूल्हाक़ सेकेट्री मुज्जामिल खान साहाब हाज़ी अब्दुल गफूर साहब ने कराई। आयोजन चिराग फ़ाउंडेशन के सदर कुतुबुद्दीन शेख ,सेकेट्री वसीम खान , कोषा अध्यक्ष अफ़रोज़ मकरानी अफ़ज़ल अंसारी ,
मिडिया प्रभारी कामिल हुसैन ने बताया सभी जोड़ों को कमेटी की ओर से अलमारी, पलंग सहित गृहस्थी का सामान भेंट किया गया। आयोजन को लेकर पैलेश गार्डन संजरी गार्डन कैलाश मार्ग हुडे पर दिनभर आवाजाही बनी रही। मुख्य अतिथि मे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार उपाध्यक्ष लाखन सिंह सोलंकी बिट्टू सिंगार समाजिक संघ अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर पार्षद घनश्याम भाटी अब्दुल करीम शेख गुलरेज कुरैशी मुस्लिम समाज के हाज़ी लोग मौजूद रहे: इस आयोजन मे झाबुआ शहर की इन कमेटीयो का विषेस सहयोग रहा (1,)कब्रिस्तान कमेटी ( 2 )दीदारे मुस्तफ़ा कमेटी (3 )रज़ा ब्रदर्स कमेटी (4 )ज़म जम कमेटी( ,5 )गुलेतैबा कमेटी (6 )अल खिदमत कमेटी का सहयोग रहा: चराग फ़ाउंडेशन के पूर्व सदर रियाज़् खान ने सर्व समाज से अपील की है की सर्व समाज अपने बच्चे बच्चियों की सामूहिक विवाह सम्मलेन में करे इसे किसी बच्ची के पिता पर कर्ज़ नही बढ़ेगा कोई भी माता पिता क़र्ज़ कर के शादी नहीं करेंगे इसे समाज भी आगे बढ़ेगा।