योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर 1 लाख की रिश्व्त लेते नवनिर्वाचित सरपंच हुआ ट्रैप-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 06 at 8.04.48 AM

कटनी – रिश्वत लेते पकड़े गए नवनिर्वाचित सरपंच, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर मांगे थे 4लाख। पहली किस्त 1लाख लेते पकड़े गए सरपंच सुशील पाल, ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत खामा के सरपंच है रिश्वतखोर सुशील पाल। 50हजार प्रति एकड़ के हिसाब मांगी थी रिश्वत, पीड़ित आलोक कुमार ने जबलपुर लोकायुक्त से की थी शिकायत। जबलपुर की 7 सदस्यीय टीम ने मिलकर की कार्यवाही, लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े समेत लोकायुक्त टीआई समेत अन्य लोग रहे कार्यवाही में शामिल।

Share This Article
Leave a Comment