नागौद। विगत दिवस ब्रदर्स क्लब की वार्षिक आमसभा तथा होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन नागौद वार्ड नंबर 5 स्थित अरुण कुमार सिंह के निवास में किया गया। काफी संख्या में उपस्थित क्लब के सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता आर पी शर्मा रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ तथा प्रशिक्षक हैंड वाल ने की। इस अवसर पर बैठक मे यह तय किया गया कि आगामी ग्रीष्म कालीन अवकाश में 15 खेलो का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाए। इस शिविर को 1 अप्रैल से 20 जून तक संचालित किया जा कर अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर समापन किया जाए। इस बार शिविर में कम से कम 7 वर्ष के बच्चों के खिलाड़ी बच्चों को प्रवेश दिया जावे, प्रवेश के समय ही उन्हें खेल किट प्रदान की जाए, तथा समापन पर प्रमाण पत्र और उपहार दिए जाए। इस बार यह तय किया गया कि खिलाड़ी बच्चों को प्रवेश के समय उनके अभिभावकों की उपस्थिति में एक फार्म भरा कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी जावे। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय परिषर स्टेडियम तथा रामना मैदान में सुविधा पूर्ण ढंग से संचालित किए जाऐं। सभी खेलों के जानकार लोग जो नगर में निवास करते हैं उन्हें प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित कर उनकी सेवाएं प्राप्त की जाए। बैठक को आरपी शर्मा, कुंवर इंद्रजीत सिंह बबलू भैया, दादूराम बागरी, डॉ एसएन पाल, नूर भाई, प्रियंका बागरी, आनंद कुमार पांडे,तथा अरुण सिंह ने संबोधित किया। पुष्पेंद्र सिंह, श्वेता सिंह, अतुल अग्निहोत्री, श्वेता शर्मा, आदि ने अपने सुझाव रखे। होली मिलन के कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लोगों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ आम सभा संपन्न हुई।