हवन पूजन के साथ भगबान दास बाबा क़ी हुई मूर्ति स्थापित ?-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 07 at 3.46.30 PM

हरदोई टोडरपुर ब्लॉक के पारा गांव के मढ़िया आश्रम पर भगबान दास बाबा क़ी मूर्ति क़ो लेकर आज दिनांक 6/4/2022क़ो कलस यात्रा निकली और दिनांक 6/4/2022 क़ो हबन पूजन के साथ मूर्ति स्थापित हुई कलस यात्रा मेँ पारा गांव क़ी महिलाओ का जनसेलाब नजर आया बाबा सालिक राम ने बताया क़ी पारा गांव के सहयोग से भगबान दास बाबा आश्रम पर भगबान दास बाबा और शनिदेव क़ी मूर्ति ले आए है और इसको उनके आश्रम पर स्थापित करेंगे उसी क़ो लेकर कलस यात्रा निकाली गई है पूजन और हबन के साथ मूर्ति क़ो स्थापित किया गया?
इस मेँ गांव क़ी महिलाओ ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया और गांव के सहयोग के रूप मेँ मौजूद रहे राधेश्याम मिश्रा आचार्य अशोक जी और अनिल शुक्ला पूर्व प्रधान पारा अनूप मिश्रा गुल्लु सिंह पप्पू सिंह बिनोद सिंह शिवचरण राठौर छबिनाथ अवस्थी आलोक शास्त्री, आदि लोग मौजूद रहे?

Share This Article
Leave a Comment