, फायनल मैच में इंदौर ब्लू ने भोपाल केसरी को 29 रनों से हराया
विजेता इंदौर ब्लू एवं उप-विजेता भोपाल केसरी को अतिथि एवं आयोजन समिति ने ट्राफी प्रदान की
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, एंपायर, स्कोरर को भी सम्मानित किया गया
स्वदेषी जागरण मंच एवं गौ-रक्षा वाहिनी की ओर से भी आयोजन समिति एवं विजेता टीम का सम्मान किया गया
झाबुआ। शहर के काॅलेज मैदान पर चल रहे 10 दिवसीय राज्य स्तरीय अभिभाषक क्रिकेट प्रतियोगिता का 31 दिसंबर, शनिवार को समापन हुआ। अंतिम दिन सुबह साढ़े 10 बजे से फायनल मैच इंदौर ब्लू एवं भोपाल केसरी का हुआ, जो काफी उत्साहजनक रहा। जिसमें 29 रनों की बढ़त से इंदौर ब्लू ने जीत हासिल की। मैच बाद विजेता एवं उप-विजेता, दोनो टीम ने ढोल पर नृत्य करते हुए खुषियां मनाई। बाद विजेता टीम इंदौर ब्लू एवं उप-विजेता टीम भोपाल केसरी को आयोजन समिति एवं अतिथियों ने ट्राफी प्रदान की। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।
जानकारी देते हुए प्रतियोगिता संयोजक स्वपनिल सक्सेना ने बताया कि फायनल मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। बाद दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय वरिष्ठ अभिभाषक दिनेष सक्सेना, जिला आयोजन समिति अध्यक्ष विनोद पुरोहित एवं अन्य वरिष्ठ अभिभाषकगणो ने प्राप्त किया। मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी इंदौर ब्लू ने की एवं निर्धारित 20 ओवर में 175 का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सर्वाधिक रन 55 नीतिन रघवुंषी ने बनाए। दूसरी पारी में भोपाल केसरी निर्धारित ओवरो में 146 रन ही बना सकी। 29 रनों की बढ़त से विजेता टीम का खिताब इंदौर ब्लू ने हासिल किया। मैच दोपहर करीब 2.30 बजे तक चला। प्रतियोगिता बाद विजेता इंदौर एवं उप-विजेता भोपाल के खिलाड़ियों ने ढोल पर नृत्य करते हुए खुषियां मनाई। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार इंदौर ब्लू के नीतिन रघुवंषी को 55 रन के साथ 2 विकेट लेने एवं टीम को जीत दिलाने पर प्रदान किया गया।
जिले की आदिवासी गुंडिया एवं ट्रेक सूट भी प्रदान किए गए
समापन पर विजेता एवं उप-विजेता टीम तथा अन्य सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले खिलाड़ियों के साथ सबसे अधिक मैचों में एंपायरिंग करने पर संजय पंड्या स्कोरर की भूमिका में कुषाग्र सक्सेना एवं गणेश पंड्या, मुख्य एंपायर में विनोद बढ़ई, जुल्फीकार अली सैयद, अमजद खान, इलियास खान, शाहिद खान को भी मोमेंटोस देकर अतिथियों में पुरस्कार संयोजक दिनेश सक्सेना, आयोजन समिति अध्यक्ष विनोद पुरोहित एवं पीजी काॅलेज प्राचार्य डाॅ. जेसी सिन्हा आदि ने सम्मानित किया। खिलाड़ियों को आयोजन समिति ने जिले की संस्कृति अनुरूप आदिवासी गुंडिया एवं ट्रेक सूट भी प्रदान किए।
स्वदेषी जागरण मंच एवं गौ-रक्षा वाहिनी ने किया अभिनंदन
इसके अलावा जिला आयोजन समिति सचिव बंद्रीलाल सोनी, युवा अभिभाषकों में अजय सोनी, नरेष डोशी, सौरभ सोनी, विष्वास शाह, यामिन शेख सहित पूरी समिति की सेवाओं की भी सराहना की गई। इस दौरान इंदौर अभिभाषक संघ से अध्यक्ष संजय चैहान एवं जिला बार एसोसिएषन इंदौर से गोपाल कछोलिया भी विषेष तौर पर उपस्थित रहे। थांदला के सामाजिक कार्यकर्ता राजू धानक ने अपनी ओर से विजेता टीम को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया। वहीं स्वदेषी जागरण मंच एवं गौ-रक्षा वाहिनी से उपस्थित दिलीप जोषी, राजू धानक, अनिल पोरवाल ‘भुरूभाई’, मनोज उपाध्याय, सिसौदिया, वरिष्ठ राठौर आदि ने आयोजन समिति एवं विजेता इंदौर टीम का पुष्पमालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की। समापन कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना ने किया एवं अंत में आभार जिला आयोजन समिति अध्यक्ष विनोद पुरोहित ने माना।