झाबुआ- में आज 25 जनवरी 2023 को सामूहिक सामायिक का आयोजन हुआ परम पूज्य दीक्षा दानेश्वरी पुण्य सम्राट आचार्य श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब के 70 वे दीक्षा दिवस एवं स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकांता शैतानमलजी जी लोढ़ा की तृतीय पुण्यतिथी निमित्त आज स्थानीय बावन जिनालय मंदिर पर सामूहिक सामायिक का आयोजन रखा गया था समाज कई पुरुष महिलाओं ने समायिक की गई पुनीत सकलेचा ने सभी को समायीक दिलवाई गई संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय मेहता ने पुण्य सम्राट के 70 वे दीक्षा दिवस पुण्य सम्राट के जीवन पर प्रकाश डाला बाद में समाज की वरिष्ठ सुश्राविका श्रीमती चंद्रकांता शैतानमलजी लोढ़ा की तृतीय पुण्यतिथि पर अपने विचार व्यक्त कीए अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन महिला परिषद की अध्यक्ष मंजू पोरवाल सहित कई महिलाए उपस्थित थी प्रभावना के लाभार्थी अरविंद , मुकेश पलाश, हर्ष लोढ़ा परिवार थे
सामूहिक सामायिक का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment