कटनी जिले की समस्त सहकारी संस्थाओं के कार्यालय दैनिक रूप से खोलने के निर्देश-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

जिला कटनी – सहायक आयुक्त सहकारिता कटनी ने जिले की समस्त सहकारी संस्थाओं के कार्यालय दैनिक रुप से खोलने के निर्देश संबंधित समिति प्रबंधक प्राथमिक कृषि साख समिति मर्यादित को दिये हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि संस्था कार्यालय को प्रतिदिन खोले जाने के लिये वरिष्ठ कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुये हैं। जिससे संस्था कार्यालय प्रतिदिन खोला जाना सुनिश्चित करें। यदि किसी संस्था का कार्यालय नहीं खोले जाने संबंधी शिकायत प्राप्त होती है एवं वर्ष 2022-23 में रबी उपार्जन समय पर प्रारंभ नहीं होता है, इसके लिये संबंधित स्वयं जवाबदेय होंगे। संबंधित समिति प्रबंधक के विरुद्ध सहकारी सोसायटी नियम एवं उपबंधों में वर्णित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 में रबी उपार्जन का कार्य 4 अप्रैल से प्रारंभ होगा। जिसकी प्रारंभिक तैयारियों के लिये उपार्जन कार्य के लिये स्थल चयन, खरीदी प्रभारी एवं ऑपरेटर का संलग्नीकरण, हम्मालों की व्यवस्था, तौल कांटे, नमी मापक यंत्र, छन्ना, पंखा, सिलाई मशीन, धागा, टैग, पेयजल की व्यवस्था एवं पार्किंग की सुचारु व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। जिसके दृष्टिगत यह निर्देश जारी किये गये हैं।

Share This Article
Leave a Comment