अजीतमल, औरैया। जिलाधिकारीऔरैया की मानवीय संवेदना उस समय देखने को मिली जब उन्होंने हाइवे पर दुर्घटना में घायल पड़े युवक व युवती को देखा। लोगों की भीड़ जहां एम्बुलेंस का इंतज़ार कर रही थी। वहीं जिलाधिकारी ने बिना किसी देरी के अपनी ही गाड़ी में खून से लथपथ घायलों को लिटाकर सीएचसी अजीतमल भिजवाया। ताकि समय से उपचार मिल सके। जालौन जनपद के थाना कुठौंद अंतर्गत शेखपुर अहीर गांव निवासी अविनाश वर्मा (25 वर्ष) पुत्र लल्लूराम की शादी बीते शनिवार को थी। शादी में शामिल होने के लिये उसके बहिन बहनोई आदि रिश्तेदार भी आये थे। शादी सम्पन्न होने के बाद, वह अपनी छोटी बहिन अवनी (22वर्ष) को स्कूटी पर बिठाकर अपने बहनोई अवनीश निवासी ग्राम बहेड़ा थाना बकेवर जनपद इटावा के घर जा रहा था। पीछे दूसरी स्कूटी पर उसके बहिन आकांक्षा भी अपने पति अवनीश के साथ आ रही थी। जैसे ही वे अजीतमल क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा से करीब 700 मीटर पहले फूटाकुंआ चौराहे के पास हाइवे पर पहुंचे।तभी पीछे से अज्ञात ट्रक अविनाश की स्कूटी में टक्कर मारता हुआ भाग गया। जिससे अविनाश व उसकी छोटी बहिन अवनी हाइवे पर घायल होकर गिर पड़ी।आसपास लोगो ने 108 एम्बुलेंस को कॉल करनी शुरू की। तभी जिलाधिकारी औरैया पी0सी0श्रीवास्तव, अन्य अधिकारियों व एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, तहसीलदार हरिश्चंद्र आदि के साथ किसी काम से इटावा की ओर जा रहे थे।उन्होंने हाइवे पर घायल पड़े लोगो और एम्बुलेंस आने में देरी देखते हुए, अपनी ही गाड़ी में दोनों घायलों को लिटाकर सीएचसी अजीतमल भिजवाया। जहां एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह व तहसीलदार हरिश्चंद्र की निगरानी में दोनों घायलों को डॉक्टर मनीष पुरवार ने प्राथमिक चिकित्सा की। तथा हालत गम्भीर देखते हुए रिम्स सैफई रेफर कर दिया। जिलाधिकारी की मानवता की चर्चा पूरे कस्बे में होती रही।