मुसलमान भाइयों ने जश्न ए ईद ए मिलाद उन नबी पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
2 Min Read

मऊ में मुसलमान भाइयों ने जश्न-ए-ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर जुलूस -ए-मोहम्मदी निकाला
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील में आज 9 अक्टूबर को रामलीला मैदान मऊ के पास की मस्जिद से वहां के भाई इरशाद आलम मस्जिद के पेशाइमा , इश्तियाक खान मस्जिद के मोहजिन व मुमताज मास्टर के नेतृत्व में जुलूस- ए -मोहम्मदी निकाला गया ।जुलूस में तिरंगे झंडे के साथ हरे रंगीन झंडे इस्लामिक परचम के साथ पूरे कस्बे की फिजा में सरकार की आमद मेहरबा मेहरबा गूंजता रहा । जुलूस के लोग सलाम पढ़ते रहे और रसूल अल्लाह जैसे नारे लगाते रहे। जुलूस मऊ बाजार से होते हुए मऊ चौराहे से थाना तहसील परिसर होते हुए शिवपुर तिराहे पर अपना जुलूस मुसलमान भाइयों ने समाप्त किया । मऊ कोतवाल राजीव कुमार सिंह 2 एसआई और हवलदार सहित अपने सिपाहियों के साथ सुरक्षा में लगे रहे और यातायात पर विशेष ध्यान देते रहे ईद- ए- मिलाद- उन -नबी का जुलूस बड़ा प्यारा लग रहा था और मऊ में कोई भी मुसलमान भाई का त्यौहार हो उसमें हिंदू भाई बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ।जुलूस में साहिल खान, आमिर खान, मोहम्मद सैफ, बहादुर शेख सहित सभी बच्चे, बच्चियां, युवा, बुजुर्ग जुलूस में उत्साह के साथ शामिल दिख रहे थे।

Share This Article
Leave a Comment