अन्धी हत्याकांड का बरगांवा पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा 3 आरोपी हुए गिरफ्तार पहुँचे सलाखों के पीछे-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 28 at 2.10.22 PM

 

विगत दिवस बरगांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डगा ढांबा में हुआ था एक दिल दहला देने वाला घटना।

लूटपाट के नियत से बदमाशों ने की थी अधेड़ की हत्या।

 

सिंगरौली /पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश अनुसार व मोरवा एसडीओपी के नेतृत्व में एक टीम दल जांच के लिए गठित किया गया और संदेहों के आधार पर पुलिस धरपकड़ कर जांच-पड़ताल में कामयाबी हासिल कर ली आखिर बड़ी मेहनत के साथ अंधी हत्या का खुलासा 24 घंटे के अन्दर आरोपीओ को न्यायालय में पेश कर भेजा सलाखों के पीछे। बता दें कि बरगांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डगा कनई-गड़ेरिया बाईपासरोड के तिराहे पर डगा एनएच-39 रोड़ के किनारे संचालित रमेश बैस के ढांबा में विगत दिवस दरमियानी रविवार, सोमवार की रात्रि सोते समय एक अधेड़ की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से कई बार शरीर में प्रहार करते हुए मौत के घाट उतार दिया था। बताया जा रहा है कि लूट पाट करने की योजना बना कर गयें थे और मथुरा वैश से काउंटर की चाभी व पैसे मांग रहे थे चाभी न देने व हल्ला मचाने लगा तभी बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिए और मौके से फलसर गाड़ी से फरार होने में कामयाब हो गए। जिसकी सूचना बरगांवा पुलिस को मिलीं और तत्काल मौके स्थाल पर पुलिस पहुंच गई। शव को अपने कब्जे में ले कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर पुलिस मुल्जिम की तलाश में जुट गई अखिर 24 घंटे के अन्दर उन हत्या के आरोपीओ गिरफ्तार कर लिया गया। कडाई से पूछ ताछ करने पर बताया गया कि चोरी व लूटपाट के नियत से गए थे। आरोपीओ के पास खून से लथपथ धारदार हथियार बरामद बंटन दार चाकू व वाका मिला । हत्या के आरोपी मनोजकुमार साकेत पिता विनोद कुमार साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम ओडगडी थाना बरगांवा, शिवसागर उर्फ़ जितेंद्र साकेत पिता रमेश प्रसाद साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी घिनहागांव थाना बरगांवा, सूरज कुमार साकेत पिता ललन प्रसाद साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी कैम्हाडांड डगा थाना बरगांवा पया गया। उक्त आरोपीओ कोदेवसर न्यायालय में पेश कर जहाँ से उनको जेल भेज दिया गया।

अन्धी हत्या का गुत्थी ढूंढ निकालने में इनकी रही अहम भूमिका।
एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक के नेतृत्व में निरीक्षक आर पी सिंह व उनकी टीम उपनिरीक्षक रामजी त्रिपाठी, सउनि साहब लाल सिंह, सउनि अनिल मिश्रा, सउनि सजीत सिंह, रावेन्द्र सिंह, नरेंद्र यादव, रमेश रावत, राम सुख यादव एवं आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment