पुलिस ने सात जुआरियों को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
1 Min Read
logo

 

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन मे अपराध पर अकुंश लगाने हेतु अपराधियों के विरूध्द की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 विजय बहादुर यादव तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1. अवधेश निषाद पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी मैदाना कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट 02. सुनील निषाद पुत्र बच्चा लाल निवासी बालापुर कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट 03. कमलेश कुमार पुत्र अमृतलाल निवासी मैदाना कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट 04. विपिन पुत्र करन प्रसाद निवासी ग्राम अहिरी थाना मऊ जनपद चित्रकूट 05. सोनू पांडे उर्फ आशीष पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम अहिरी थाना मऊ जनपद चित्रकूट 06. प्रकाश शुक्ला पुत्र बचऊ शुक्ला निवासी कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट 07. सागर पुत्र स्व0 शिवसेवक निवासी पहाड़पुरवा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 4500/- रूपये व जामा तलाशी 3200/- रूपये कुल 7700/- रूपये व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किये गये, जिसके सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0सं0- 151/22 धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

 

Share This Article
Leave a Comment