जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महनेर में विगत दिनों ट्रांसफार्मर जल गया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर सुधार कराने का आश्वासन देकर भूल गए जिसके कारण ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर दराज से लाना पड़ रहा है हालांकि ग्राम में हैंडपंप भी हैं लेकिन पीने लायक पानी नहीं हैं ।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि ट्रांसफार्मर जल्द ठीक नहीं कराया गया तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जांयेंगे जिसकी समस्त जवाबदेही विद्युत विभाग की होगी ।
ग्रामीणों ने जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने का आग्रह विभाग से किया गया है ।
यदि महनेर ग्राम के अलावा ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अन्य ग्रामों का निरीक्षण किया जाए तो अधिकतर ग्राम वर्षों से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं किन्तु विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भोली भाली जनता को गुमराह किया जा रहा है और विलों में भी कोई समझौता नहीं किया जा रहा है एवं विभाग द्वारा लाइन काटने में विलंब नहीं लगता है। आखिर क्या कारण है कि विजली विल न जमा होने पर संबंधित अधिकारियों की सह से लाइट काट दी जाती है किन्तु जले ट्रांसफार्मरों में हीला हवाली की जाती है।