वरिष्ठ भाजपा नेता ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 03 at 4.17.48 PM

 

चित्रकूट।सरकार की मंशानुरूप जनता को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए नगर पालिका चित्रकूट धाम कर्वी के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र गुप्ता शुक्रवार को अचानक जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सभी डॉक्टरों के चेंबर में पहुंचकर उनकी गतिविधियों का जायजा लिया अस्पताल में उपस्थित मरीजों से दवाओं सुविधाओं आदि के बारे में हकीकत जानी कुछ मरीजों ने शिकायत किया कि यहां दवाएं बाहर से मंगाई जाती हैं इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस डॉ सुधीर शर्मा को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए कहा कि मरीजों को सारी दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध कराई जाएं इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में भटक रहे मरीजों के बारे में निर्देश दिए कि पर्चा बनाते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि जिस रोग से ग्रसित मरीज है उसके पर्चे में संबंधित डॉक्टर का चेंबर नंबर जरूर अंकित कराया जाए ताकि मरीज को अस्पताल में भटकना ना पड़े.इसके बाद उन्होंने सीएमएस के साथ बैठक की जिसमें सीएमएस ने डॉक्टरों का अभाव, विशेष रुप से विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी, इस पर चेयरमैन ने उन्हें कहा कि अस्पताल में जो सुविधाओं नहीं हैं उन्हें लिखकर दी जाएं ताकि वह शासन स्तर पर उन कमियों को दूर कराने के लिए पैरवी कर सकें, अस्पताल में साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया इस मौके पर सभासद प्रेमलाल बाल्मीकि सुरेश अनुरागी भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment