हिन्दू नव वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत माता की भव्य शोभायात्रा , जय श्री राम के जयकारों से गूंजा क्षेत्र-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 03 at 9.09.07 AM 1

जिला कटनी – हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर कटनी जिला के बरही नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा हिंदू नववर्ष पर भारत माता कि भव्य शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा रामलला मंदिर से निकलकर बरही मैन चौराहा पहुंची शोभायात्रा मे शामिल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पथ संचलन के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम, घर-घर भगवा छाएगा, राम राज फिर आएगा समेत अन्य नारे लगाए।WhatsApp Image 2022 04 03 at 9.09.06 AM
शोभा यात्रा में नगर भ्रमण के दौरान नगर कि मातृशक्ति द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा भी की गई। नववर्ष का स्वागत किया गया। यात्रा में उपस्थित लोंगो द्वारा भक्ति मय भगवा रंग जैसे गानों में जमकर झूमते हुए नजर आए इसके पश्चात माँ भारत माता कि सभी भगवा धारियों द्वारा आरती की गई आरती का समापन होने के बाद नगर वासियों को लड्डू पेड़ा खिलाते हुए मुँह मीठा कराया गया इस दौरान भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष डारेस्वर पाठक जेनेंद्र द्विवेदी वर्तमान मण्डल अध्यक्ष केशव यादव पीडी ताम्रकार प्रवीण त्रिवेदी सन्तोष द्विवेदी नवल चतुर्वेदी जगदीश गुप्ता उत्तम शर्मा सहित अन्य कि उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment