जिला कटनी – सीएम शिवराज सिंह चौहान मीडिया से बातचीत मैं राहुल गांधी के चीन द्वारा जमीन हथियाने के बयान पर निशाना साधते हुए कहा गया कि चीन में कितने भूभाग पर कब्जा किया था जब राजीव जी प्रधानमंत्री थे पुद्दी पुद्दी से देश हमें डराते थे आज भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी हैं व्यवस्था वैभवशाली गौरवशाली उनके नेतृत्व में हो रहा है अगर किसी ने हमारे देश की तरफ आंख उठाकर देखा तो चीन की गर्दन तोड़ कर वापस चीन में फेंकेगे केवल बातें ना करें अब भारत की तरफ कोई आंख उठा कर नहीं देख सकता प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने कह दिया है हम किसी को छोड़ेंगे नहीं यदि किसी ने हमको छेड़ा हम उसको छोड़ेंगे नहीं सारी दुनिया देख रही है सर्जिकल एवं राहुल गांधी को 1962 की बात याद दिलाई।
वहीं कटनी जिले में हो रही भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक के ब्रेक के बाद दिवायंचा गार्डन में तीन दिवसीय होने वाले उद्योग भारती के आयोजित स्वयं सिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर मैं सहभागिता रही।
लघु उद्योग भारती के आयोजित स्वयं सिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर में पहुंचे स्कूली छात्र छात्राओं व कॉलेज के बच्चों को संबोधित किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लघु उद्योग भारती के आयोजित स्वयं सिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेडर्स फेयर में जिन बच्चों को चुना जा रहा है वह बच्चे नौकरी नहीं करेंगे वे सभी नौकरी देने वाले बनेंगे यह सभी चमत्कार करेंगे। जो नए स्टाटप नीति में नए स्टाटप बच्चे आएंगे उनको 1 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है।