एसपी, कलेक्टर ने लिया फायनल रिहर्सल का जायजा-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 24 at 7.35.47 PM 1

 

विदिशा // गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल परेड़ का फायनल रिहर्सल का मंगलवार को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से जायजा लिया।
फायनल रिहर्सल में सेवानिवृत्त डीएसपी रघुवीर सिंह जाट ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली।
फायनल रिहर्सल में शामिल विशेष सशस्त्र बल, 34वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी सीनियर दल के सदस्यों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।WhatsApp Image 2023 01 24 at 7.35.46 PM
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने आयोजन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर कहा गया कि मुख्य आयोजन के दौरान कार्यक्रमों में लयबद्धता बनी रहे वही झांकियों की थीम की संक्षेपिका उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।WhatsApp Image 2023 01 24 at 7.35.47 PM
स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। आयोजन स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग, सीएसपी
विकास पांडे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीपी राय, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी राठी, कन्या अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्यो डॉ मंजू जैन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूली विद्यार्थी, गुरूजन मौजूद रहें।

Share This Article
Leave a Comment