चकिया के प्रखंड कार्यालय स्थित ट्राइटन भवन में आज जन वितरण प्रणाली केंद्र के दुकानदारों को पौस मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया, जन वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए सरकार की यह एक पहल है जिससे कालाबाजारी दूर होगी, प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर आर्यन कुमार ने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को पौस मशीन से हर उपभोक्ताओं को राशन किरासन वितरण करने की विधि के बारे में जानकारी दी, वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ससमय राशन किरासन आम जनों तक पहुंचे और कालाबाजारी दूर हो इसके लिए सरकार ने पौस मशीन लगाने की प्रक्रिया चालू की है।