मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read

 

दिनांक 5 मार्च-2022 को माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा भोपाल के मिन्टो हॉल से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

झाबुआ जिला स्तर का कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष नायक, सांसद प्रतिनिधि- अजयसिंह डामोर, तथा कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर कार्यालय के एनआयसी कक्ष में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा बैंकों एवं, विभागों के आपसी समन्वयक कर आवेदकों को त्वरित लाभ पहूॅचाने हेतु निर्देशित किया गया।
शाखाओं से कुल 19 प्रकरणों में राशि रू.152.05 लाख स्वीकृति प्रदान की गई हैं। उक्त स्वीकृत हितग्राहियों में से कुल 12 हितग्राहियों (प्रकरणों) में राशि रू 82ण्45 लाख का ऋण वितरण बैकों के डेमाचेक राशि रू 10.40 लाख एवं 02 हितग्राहियों को राशि रू.14.00 लाख के स्वीकृति पत्रक सांकेतिक रूप से बॉटे गये।
कार्यक्रम में विरेन्द्रसिंह इस्क्या महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ, एवं अग्रणी बैंक अधिकारी, अन्य बैंकर्स, एनआरएलएम, पि,. वर्ग तथा अल्प.कल्याण विभाग, आ. वि. वि. निगम, खादी तथा ग्रामोद्यग, तथा अन्त्याव्यवसायी एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment