नशा मुक्ति अभियान में झाबुआ पुलिस ने अब तक 21,75,550 रु की अवैध शराब और 31,85,590 रु के अन्य मादक पदार्थों को किया जप्त-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

झाबुआ, नशा मुक्ति अभियान के तहत झाबुआ में अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध शराब की गतिविधियों पर नियंत्रण व नशाखोरी की लत एवं इनके कारण होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित दिये गये थे।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में जिला झाबुआ द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत दिनांक 08.10.2022 से 12.11.2022 तक अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 558 प्रकरण बनाकर 8,876 लीटर कीमत 21,75,550/- रुपए की अवैध शराब को जप्त किया। इसके साथ ही अवैध गांजे के पौधे उगाने के विरूद्ध पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 11 प्रकरणों में 661 गांजे के पौधे कुल वजन 332.753 कि.ग्रा. किमत 31,64,700/-रू. के एवं 02 प्रकरणों में 1.970 कि.ग्रा. सुखा गांजा किमत 19,000/-रू. के व 19 प्रकरणों में अल्प मात्रा में गांजा एवं ब्राउनशुगर, डायजा पाउडर जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा झाबुआ पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर ,जिसमें हाट बाजार, स्कूल, छात्रावास, थाना परिसर, बसों और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शिविरों में जाकर जिले की आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लगातार जानकारी दे कर नशे से दूर रहने का आग्रह कर रही है।

Share This Article
Leave a comment