अब प्यासी नहीं रहेगी विंध्य की धरती- रबी की फसल भी कर सकेंगे किसान-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 21 at 8.44.03 AM 2

बाणसागर परियोजना की सबसे अहम टनल की खुदाई पूरी जल्दी मिलेगा पानी
मध्यप्रदेश के विंध्य इलाके के रीवा और सतना के किसानों के लिए नये साल के पहले की सबसे बड़ी खुशखबरी आयी है। बाणसागर बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना के तहत बहुती नहर परियोजना के सबसे अहम काम यानि लघु सुरंग बनाने में बड़ी सफलता मिली है। इस सुरंग को दोनों तरफ से मिलाने के लिए जरुरी डे ब्रेकिंग यानि सुरंग मिलान का काम शनिवार को कर लिया गया और अब केवल एक महीने के अंदर ही इससे पानी का वितरण किया जा सकेगा। टनल की लंबाई कुल 3.79 किलोमीटर है।
इस परियोजना के पूरा होने पर रीवा की पांच तहसीलों और सतना की दो तहसीलों के करीब 65 हजार हेक्टेयर और तीन लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं नई टनल से पानी का प्रवाह भी पहले की अपेक्षा ज्यादा होगा।
ये सुरंग करीब 7.2 डाय मीटर की होगी। सुरंग के साथ ही नहरों को बनाने का काम भी 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है औऱ अगले साल ही शुरुआत से ही इसमें पानी छोड़ा जा सकेगा।

Share This Article
Leave a Comment