अमरपाटन – ग्राम पौड़ीकला शासकीय राशन दुकान मैं अनियमित का शिकायत पर एसडीएम के के पाण्डेय द्वारा की गई कार्यवाही , सहकारी समिति राशन दुकान पौड़ीकला के समिति प्रबंधक रामायण प्रसाद मिश्रा व सेल्समैन रमाकांत पटेल पर एफआईआर करने के निर्देश नागरिक आपूर्ति निगम के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्रजेन्द्र जडिया को आदेश दिये हैं , दोनों दोषियों द्वारा गरीबों के निवाले को हितग्राहियों को न बाट कर उसे कही और ठिकाने लगा दिया था कुछ दिन पहले एसडीएम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया था जिसमें दोषियों द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई गई जिस पर एसडीएम द्वारा एफआईआर करने आदेश जारी किये हैं
[pdf-embedder url=”https://aanchalikkhabre.com/wp-content/uploads/2022/04/20220429_162708.pdf”]