महिला अपराध के इस मामले में लापरवाही बरतने पर मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित कर दिया गया है। धारा 294, 323, 366, 506, 34 तहत आरोपी विकास त्रिपाठी पर केस दर्ज , आरोपी के पुस्तैनी घर कूडीं गांव मऊगंज में प्रशासन ने बुलडोजर चला कर तोड़ दिया, रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र के ढेरा गांव का निवासी था पंकज त्रिपाठी, शादी की बात को लेकर प्रेमी ने युवती को बेरहमी से पिटाई की थी। शादी की बात पर हैवान बना प्रेमी, गर्लफ्रेंड को सिर के बल गिराया.. फिर चेहरे पर बेरहमी से मारी लातें, घटना का गाँव के ही भरत साकेत ने वीडियो बना लिया था, जो वायरल हुआ था। पुलिस ने मामले में वीडीओ बनाने वाले आरोपी को भी गिरफ़्तार कर लिया, जिस युवक के कारण ये बर्बर घटना सामने आई उसको भी रीवा पुलिस ने मुल्जिम बना दिया। सूत्रों के अनुसार पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है
रीवा का जल्लाद प्रेमी मिर्जापुर से गिरफ़्तार, मऊगंज टीआई सस्पेंड-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
