अब पंचायतों में जोर पकड़ने लगा है चुनाव प्रचार-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
hqdefault 1

 

 

भितरवार हो या घाटीगांव ब्लॉक सभी जगह प्रत्याशी जुटे प्रचार में

मतदाताओं के बीच पहुंचकर दिखा रहे हैं अपनी काबिलियत

ग्राम विकास से लेकर क्षेत्र के विकास का दिला रहे हैं भरोसा

कई पढ़े-लिखे युवा भी पहुंच रहे हैं मतदाताओं के बीच

 

जी हां हम बात कर रहे हैं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में, चुनाव प्रचार जोरों पर शुरू हो गया है. ऐसे में ग्राम पंच से लेकर जिला पंच तक के प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंचकर, जहां अपनी काबिलियत बता रहे हैं. और गांव से लेकर क्षेत्र के विकास का दावा और बादा मतदाताओं से कर रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से किसी भी परिवार को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. गांव की मूलभूत समस्याएं बिजली पानी सड़क के अलावा, रोजमर्रा की अन्य समस्याओं को चुनाव जीतने के बाद दूर कर दिया जाएगा। इस दौरान कई ऐसी युवा भी अपने घर परिवार के सदस्यों के लिए प्रचार में निकले हुए हैं, जो अपना महत्वपूर्ण बिजनेस छोड़कर, गांव की गलियों में घूम घूम कर लोगों को अपने समर्थक के पक्ष में मतदान कराने के लिए, प्रेरित कर रहे हैं. ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. घाटीगांव ब्लाक के ग्राम कराई, पंचायत का जहां ग्राम पंचायत सरपंच के लिए गीता शर्मा चुनाव लड़ रही हैं तो, उनके सुपुत्र सुमित शर्मा उनके पक्ष में मतदान कराने के लिए, अपना लंबा चौड़ा बिजनेस का कारोबार छोड़कर, और एमबीए से शिक्षित होने के बाद भी, गली मोहल्लों में जाकर, अपनी मां के लिए मतदान कराने के लिए प्रेरित लोगों को कर रहे हैं. और उन्हें विश्वास दिला रहे हैं की, गांव की उन्नति और विकास के लिए, एक बार अवसर दें तो, निश्चित ही इस गांव की तस्वीर और तकदीर बदल दी जाएगी। ग्रामीण भी उनकी ग्रामीण भी अधिकतर, उन्हें अपना समर्थन देते हुए दिख रहे हैं ।

 

Share This Article
Leave a Comment