कटनी जिला – तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत उपार्जन केंद्र दुर्गा स्व सहायता मुरवारी में जर्जर कटे फटे सड़े गले वारदानों की खबर प्रमुखता के साथ आंचलिक खबरें समाचार में प्रकाशित की गई थी। और बताया गया था कि मुरवारी केंद्र के अंदर देखा गया कि तकरीबन 7 हजार वारदाना सड़े गले पड़े हुए हैं। आखिर प्रशासनिक संबंधित अधिकारियों के द्वारा खराब वारदाना क्यों भेजे जा रहे हैं। यह सवाल संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर खड़ा हो रहा है।
वही दूसरी ओर धान सीजन में भेजें जाने वाले बारदानो की घटिया किस्म पहुंचने के कारण इस सीजन की किरकिरी हो रही है किसान अपनी परेशानी किस्से बताएं। वारदानो को लेकर धान की खरीदारी में किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
खबर का हुआ असर
खबर के प्रकाशित होने पर कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड जिला कार्यालय कटनी को निर्देश किया गया कि दुर्गा स्व सहायता समूह मुरवारी में भेजे गए खराब बारदाना शीघ्र बदला जाये। संबंधित कार्यालय के प्रतिनिधि द्वारा वारदानों का परीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि कुछ वारदाने खराब पाए गए जिन्हें बदलकर समिति को नए वारदाने तत्काल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।