बैरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहाया में शनिवार को महिला पोक्सो सायबर संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं महिला स्वास्थ्य हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं का सम्मान एवं आदर करने के बारे में बताया गया जिससे महिलाओं और बालिकाओं के बढ़ते छेड़छाड़ बलात्कार जैसी आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके महिलाओं को उनके अधिकार व घरेलू हिंसा और वर्तमान में चल रहे सायबर अपराध से निपटने व उसकी सूचना पुलिस व अन्य हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सूचित करें शिविर में साफ-सफाई एब कोविड-19 के बारे में भी बताया गया साथ ही बालक बालिकाओं के पालन पोषण व शिक्षा मैं समानता रखी जाए किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए। जागरूकता शिविर में भोपाल देहात एसपी किरण लता केरकेट्टा, बैरसिया संभाग एसडीओपी केके वर्मा बैरसिया थाना प्रभारी कैलाश नारायण भारद्वाज महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी पंकज लाहोटी वरिष्ठ समाजसेवी दीपक दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण बच्चियां और महिलाए मोजूद रही। बाइट01 एसपी भोपाल देहात किरण लता केरकैटटा