गरीब कल्याण कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ
चित्रकूट। राज्यमंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार भानू प्रताप सिंह वर्मा के मुख्य अतिथि एवं भाजपा प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी देवेश कोरी, सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय की उपस्थिति में गरीब कल्याण कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में किया गया।
राज्यमंत्री सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि गरीब कल्याण योजना केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2014 से लेकर 2022 तक एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2017 से लेकर 2022 के 5 वर्ष व केंद्रीय नेतृत्व के 8 वर्ष के कार्यकाल में जनता की सेवा किया गया है उसी क्रम में आज गरीब कल्याण कार्यक्रम मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद जब प्रधानमंत्री जी की सरकार बनी तो उन्होंने गरीब कल्याण के लिए चिंता करते हुए योजनाएं संचालित की उसका लाभार्थियों को लाभ शत प्रतिशत पहुंचे इस उद्देश्य से जनधन के खाते खुलवाए गए जिसमें विपक्ष के लोग कहते थे कि इस खाता से होगा क्या पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार था योजनाएं धरातल पर नहीं पहुंची थी लेकिन देश के प्रधानमंत्री जी ने गरीब जनता के लिए यह पहला कार्य किया उन्होंने जनधन खाता खुलवा कर प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों के सीधे खाते में ऑनलाइन भेजने का काम किया, उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा की सरकार ने चुनाव के दौरान जो घोषणाएं की उन्हें पूरा करने का कार्य कर रही है देश में धारा 370 समाप्त किया गया जो लोग पहले जम्मू-कश्मीर या अन्य देशों में एक इंच जमीन नहीं खरीद सकते थे लेकिन आज धारा 370 खत्म होने से अब वहां पर जमीन खरीद कर व्यापार कर सकते हैं केंद्र की सरकार नागरिकों के कानून संशोधन पर भी बिल पास किया है धर्म जाति के आधार पर विभिन्न देशों से भारत देश के लोगों को लाया जा सके लेकिन विरोधी पार्टियां इस कानून का विरोध कर रहे हैं, सूक्ष्म लघु उद्यम मंत्रालय में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित करके बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का कार्य हमारे प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं कोरोना काल के दौरान किसी भी व्यक्ति की भूख से मौत न हो और भूखा न रहे इसके लिए निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूरे देश में हर घर नल योजना लागू करके शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा कोई ऐसा घर व गांव नहीं बचेगा गरीब से गरीब व्यक्ति को हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यही हमारी सरकार की मंशा है प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ जो पात्रता सूची में नाम जिन पात्र लाभार्थियों के छूटे थे उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री आवास देने का कार्य कर रहे हैं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अब सामूहिक विवाह में 51 हजार रुपए से बढाकर एक लाख रुपए किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की योजनाएं जो संचालित हैं उनका लाभ धरातल पर मिल रहा है कि नहीं यह हमारे पार्टी के पदाधिकारी भी देखें ताकि कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस से युद्ध जब शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री जी ने अपने देश के बच्चों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया है प्रधानमंत्री मोदी जी विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं भविष्य में वह विश्व के गुरु होंगे उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपनी विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाएं मेरी यही सबसे अपील है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री/ जिला प्रभारी देवेश कोरी ने कहा कि 2014 के पहले भारत सरकार की योजनाओं में क्या हो रहा था लेकिन उसके बाद व्यक्ति के जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक के लिए जो योजनाएं संचालित की गई वह प्रधानमंत्री जी की देन है चाहे वह जन्म लेने के बाद पढ़ाई शादी तक एवं अंतिम संस्कार की योजनाएं हैं उनका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने जनधन खाता खुलवा कर योजनाओं का सीधे पैसा लाभार्थियों के खाते में भेजा जा रहा है नए भारत में रहने का अवसर आप लोगों को मिला है 21वीं सदी माता और बहनों की है और आपको सब कुछ मिल चुका है लेकिन अब आपको सपने देखना है अब आप मेहनत करके चलना सीखे तो आपको लाभ अवश्य मिलेगा।
सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल ने कहा कि लगातार 5 वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार एवं 8 वर्ष भारत सरकार यह डबल इंजन की सरकार के पूर्ण हो चुके हैं सरकार गांव गरीब मजदूर किसान व्यापारी ठेलिया खोंमचा वालों की चिंता प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी लगातार कर रहे हैं सबके कल्याण की योजनाएं बनाकर कार्य किया है भ्रष्टाचार बंद करके सीधे खाते में पैसा भेजने का कार्य कर रही हैं बिचौलिया दलाली बंद हो गई है गरीब कल्याण किसान का पैसा सीधे खाते में भेजा जा रहा है चेक बंद हो गए हैं पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री जी ने 11 करोड़ किसानों के खाते में दो- दो हजार रुपए भेजने का कार्य सीधे ऑनलाइन किया है यह डिजिटल इंडिया है जनधन के खाते खुलवाए उसमें मोदी जी पूरे देश की गारंटर बनकर सबके खाता खुलवाया है खाद्यान्न वितरण में पोर्टविलटी लागू किया है जो जहां पर रहे वहां अपना खाद्यान्न ले सकता है गरीब पुत्रियों की शादी कराई जा रही है पेंशन एक हजार रुपए हो गई है गरीब का उत्थान हो खुशहाल हो भारत हमारा विश्व का गुरु बने हमारा भारत फिर से खोई विरासत पाकर अपने पैरों पर खड़ा हो यही प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी का सपना है उन्होंने सभी लाभार्थियों से कहा कि आप लोग भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें।
अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव ने राज्य मंत्री भारत सरकार का स्वागत करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के एक हमारे ऐसे नेता हैं जिन्होंने नगर पंचायत के सदस्य का चुनाव लड़ते हुए आज लगातार पांचवीं बार लोकसभा के सांसद तथा मंत्री भारत सरकार में बने हैं उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जो चलाई जा रही हैं उन्हें जनता को कैसे मिले इस पर हमारे प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी लगातार चिंतित रहते हैं।
पूर्व राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने लाभार्थियों से कहा कि आप लोग भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार गरीब कल्याण की योजनाएं संचालित कर के सुदूर गांव क्षेत्र के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ देने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने राज्य मंत्री भारत सरकार सहित सभी जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों एवं लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व सभी अतिथियों का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इसके पूर्व पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। तथा कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आलोक पांडेय ने किया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद करबी नरेंद्र गुप्ता, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी, डॉ रणवीर सिंह चौहान, आशीष रघुवंशी, सुरेश अनुरागी, राज कुमार त्रिपाठी, प्रेम लाल बाल्मीकि, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला पूर्ति अधिकारी वी के महान, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजबहादुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी राम अचल कुरील, खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय, मानिकपुर धनंजय सिंह,मऊ सुनील सिंह, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।