झाबुआ , शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ द्वारा 08 दिसंबर 2022 को विश्व बैंक एवं मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत एकेडमिक उत्कृष्टता गतिविधियों के तहत स्टूडेंट सपोर्ट एक्टिविटी-ऑनलाइन मॉक टेस्ट (परीक्षा पूर्व नकली परीक्षण) कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा ने डिजिटल लिटरेसी के बारे में जानकारी दी एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी होना आवश्यक है जोकि सफलता प्राप्त करने का एक माध्यम है कार्यक्रम का संचालन प्रो. पंकज बारिया ने किया तथा इस अवसर पर प्रो. जे एस भूरिया, डॉ. रवि विश्वकर्मा, प्रो. प्रीति मालवीय प्रो. धर्मेश परमार ओर काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे तथा डॉ. हरिओम अग्रवाल ने आभार माना।