झाबुआ, 08 अगस्त 2022। खाद्य सुरक्षा विभाग जिला झाबुआ के द्वारा एफएसएसएआई से प्राप्त निर्देशानुसार आज दिनांक 05 अगस्त 2022 को एनसीएमएल लैबोरेट्री मुंबई के माध्यम से दालों के 20 नमूने जांच हेतु लिए गए जिन्हें एनसीएमएल लेबोरेटरी के माध्यम से विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर जांचा जाएगा। एफएसएसएआई द्वारा समय-समय पर राज्य में स्थित खाद्य सुरक्षा प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थों के सर्विलेंस नमूने लिए जा कर सर्वे किया जा रहा है जिसमें पूर्व में भी झाबुआ जिले से गुड तेल के नमूने एकत्रित किए गए थे जिनमें से तेल के 2 नमूने फेल प्राप्त होने की स्थिति में लीगल नमूना कार्रवाई खाद्य सुरक्षा प्रशासन झाबुआ के द्वारा की गई थी एनसीएमएल की ओर से संजय कुमार झा तथा जिला झाबुआ से राहुल सिंह अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

