एटा के कस्वा राजा के रामपुर में धूम धाम से निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा
एटा के राजा के रामपुर में भगवान जगन्नाथ जी की बड़े ही धूम धाम से निकाली गयी शोभा यात्रा
ने पूरे नगर में किया भ्रमण. इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी, वही जगह जगह प्रसाद फितरत कर, लोगों ने पुष्प वर्षा कर जयकारे भी लगाया. मान्यता है कि, करीब सौ साल से यात्रा को निकाला जा रहा है. इस दौरान सीओ अलीगंज और एसओ राजा का रामपुर के अलावा, भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा. वहीँ सभी पत्रकारों भी उपस्थिति रहे. जिसमें राजेश मिश्रा पत्रकार, अनन्त मिश्रा, विजय चौहान, विकास दुवे, शिवम् और काफी तादाद में गणमान्य लोग उपस्थित रहे. जिसमें ग्राम दहिया पूठ के प्रधान विश्वन मिश्रा, गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे..