झाबुआ , मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं आयुक्त आयुष विभाग के निर्देशन में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में जनसेवा आरोग्य सेवा की तर्ज पर झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर दिनांक 25 दिसंबर 2022 रविवार को विशाल आयुष मेले का आयोजन किया जा रहा है द्य मेले में आयुष चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद होम्योपैथी और यूनानी के विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधियों का वितरण किया जावेगा आयुष चिकित्सा पद्धति में विशेषकर पंचकर्म के माध्यम से शरीर शोधन, शल्य चिकित्सा विधा में अर्श,(बवासीर), भगंदर का विशेष उपचार ऐसे ही स्त्री रोग, शिशु रोग, सामान्य रोग एवं गंभीर संचारी, असंचारी व्याधियों का पूर्ण रूप से निदान एवम शिशु रोग आदि जटिल व्याधियों का निदान एवं चिकित्सा निशुल्क की जावेगी ।
साथ ही स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणं की तर्ज पर दिनचर्या, ऋतूचर्या, आहार परिचर्या, योग से निरोग, आदि की विस्तृत जानकारी के साथ स्वस्थ रहने की उपायों की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी ।
अतः समस्त क्षेत्र वासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर आयुष चिकित्सा सुविधा का लाभ लेवे। उक्त जानकारी जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला चैहान द्वारा दी गई ।