फरियादी ने दी ऐसी सलाह जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई-आँचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 01 at 10.21.27 AM

 

यूपी के बरेली में भुता थाना क्षेत्र में चार साल से फरार आरोपित को पकड़ने के लिए फरियादी ने बरेली पुलिस को सलाह दे डाली।फरियादी बोला कि आरोपित को पकड़ने के लिए बुलडोजर लेकर आरोपित के घर पहुंचे।आरोपित सरेंडर कर देगा।

योगी सरकार में बुलडोजर के खौफ से अपराधियों के सरेंडर के कई किस्से हैं। इसी किस्से से अनोखी बात जुड़ी। बरेली के भुता थाना क्षेत्र में एक फरियादी सीधे तौर पर यह फरियाद लेकर पहुंचा कि आरोपित के घर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंचे। इससे आरोपित सरेंडर करने को मजबूर हो जाएगा। फरियादी के मुताबिक, आरोपित की गिरफ्तारी के बिना फाइल आगे नहीं बढ़ रही। अदालत एसएसपी को कई पत्र लिख चुकी है। अदालत ने एक बार फिर आरोपित की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।WhatsApp Image 2022 04 01 at 10.21.27 AM 1

कोहनी निवासी नत्थू, उसके बेटे अजहरुद्दीन व भूरा ने गांव के ही जहीर अहमद के घर में घुसकर पूरे परिवार पर जानलेवा हमला किया था। हमले में मुशाहिद को गंभीर चोटें आईं। घायल कई दिन तक बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती रहा। इस मामले में भूरा अभी तक फरार है। भूरा की गिरफ्तारी ना होने से बीते चार वर्ष से मुकदमा सेशन कोर्ट में कमिट नहीं हो पा रहा। पीड़ित ने कहा कि भूरा ने कसम खाई है कि वह पूरे परिवार को खत्म करके ही अदालत में हाजिर होगा।

पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव है। परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है। पीड़ित ने एसएसपी से मांग की है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक, बदमाश भूरा के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे कोर्ट में हाजिर होने को मजबूर किया जाए। वरना उसका परिवार गांव छोड़ जाएगा। एसीजेएम-द्वितीय सत्य प्रकाश आर्य ने भुता पुलिस को 11 अप्रैल तक आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं।

Share This Article
Leave a Comment