सब्जी के ठेले में मरीज को ले जाते हुए ढाई किलोमीटर लेकर पहुंचे अस्पताल-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 15 at 2.09.52 PM

 

चित्रकूट*– सब्जी के ठेले में मरीज को ले जाते हुए ढाई किलोमीटर तक पहले लेकर पहुंचे अस्पताल और इलाज करा कर फिर घर लौट रहे उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग व सिस्टम की पोल खोलती ये तस्वीरें, परिजनों के साथ 8 साल की बच्ची भी ठेला ढकेलने के लिए मजबूर,इन तस्वीरों में देखा जा सकता है ना तो इन्हें एंबुलेंस मिली और ना ही अस्पताल प्रबंधन ने ही इनकी मदद की सब्जी के ठेले से घसीटते हुए 4 किलोमीटर की दूरी तय की और इलाज करवाया है धर्म नगरी चित्रकूट में सीतापुर यूपी क्षेत्र से ठेले में लेकर मध्य प्रदेश क्षेत्र के जानकीकुंड सद्गुरु अस्पताल में इलाज करवाया और फिर ठेले से घसीटते हुए सीतापुर जा रहा गरीब परिवार ना चिकित्सकों ने और ना ही स्टाफ में कि कोई मदद, पैर में लगी चोट को दिखाने के लिए बुजुर्ग मां को लेकर ठेले में जाना पड़ा गरीब परिवार को।

Share This Article
Leave a Comment