17 जनवरी को ट्रैफिक पार्क झाबुआ में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 18 at 6.45.02 AM

 

17 जनवरी को ट्रैफिक पार्क झाबुआ में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। आयोजन में कलेक्टर झाबुआ श्रीमति रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में जानकारी दी। साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस टीमों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में बताया गया। वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करते रहना चाहिये, ताकि दुर्घटनाओं से किसी को कोई हानि नहीं उठानी पड़े।
कलेक्टर द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करने के दुर्घटना में कमी आती है। यदि आप सड़क पर चल रहे है तो यातायात के नियमों के बारे में जानकारी रखना बहुत आवश्यक है, जिससे ना केवल अपनी बल्कि सामने वाले को एक सुरक्षित वातावरण दे सकते है।
कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, बेस्ट चालक, परिचालक, यातायात प्रबंधन मित्र एवं उत्कृष्ट यातायात ड्यूटी करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया।

Share This Article
Leave a Comment