जिला कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में सुशासन दिवस या गुड गवर्नेंस डे मनाया गया, कार्यक्रम के पहले चरण में डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 2014 में 25 दिसंबर को भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा के बाद प्रतिवर्ष सुशासन दिवस मनाया जाता है, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी अपने राजनैतिक एवं व्यक्तिगत जीवन में सुशासन को अत्यंत महत्व देते थे जिस कारण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के सिद्धांतो को देश की बेहतरी के उद्देश्य से सुशासन दिवस मनाया जाता है, प्रो. आर के त्रिपाठी ने बताया कि सुशासन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों तक सामाजिक न्याय एवं कल्याण सुनिश्चित करने के साथ देश के नागरिको को सुशासन के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों, स्कूल-कॉलेजो एवं अन्य संस्थाओ के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है प्रत्येक स्तर पर सुशासन को स्थापित करना ही सरकार द्वारा सुशासन दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है अंत में प्राचार्य द्वारा शपथ दिलाकर सभी से देश की बेहतरी के लिए अपना कार्य ईमानदारी से करनें की अपील की, कार्यक्रम में रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी 2 व 3 सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ मंजुलता साहू, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ. के. के. निगम, श्री मनीष मिश्रा, डॉ आर जी सिंह, श्रीमती अनीता सिंह, श्री पुष्पेंद्र तिवारी, श्रीमती रूपा शर्मा, श्री पवन दुबे, श्री अनुराग सोनी, श्री मनोज कुमार चौधरी, संतोषी तिवारी, विपेंद्र चतुर्वेदी, कैश अंसारी, राजेंद्र साकेत, रावेंद्र साकेत, एच. एस. बाजपेई, आर ए चौधरी, चंद्रभान विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, महिमा तिवारी, अजय सेन, सतीश विश्वकर्मा, रवि साहू, शिव कुमार, अनिल, विनोद तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रा. से. यो. स्वयंसेवक विक्रम जायसवाल, आशीष साहू, सर्वेश्वर पांडे, शुभम, धर्मेंद्र, संतोष, अनुज, शिवम, निगम, पूजा, दीपांजली, सपना, लक्ष्मी, रश्मी, दीप्ति, शिवलाल, ललन, सोनम, सानिया, पूर्णिमा, राहुल, रागिनी, शैलकुमारी, राधा, अभिषेक, रामकृपाल, रामभजन, रंजीत, शिवम, पूजा, सपना, आंचल, सरस्वती, मंदाकिनी, द्रोपती, निधि, संगीता, सपना, सुलेखा, पुष्पा, महिमा, रूक्मणी, नीलम, शीतल, उपासना एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।