शाला परिवार ने दी शुभकामनाएं
झाबुआ। एमसीएस नई दिल्ली द्वारा गोवा में आयोजित तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘‘गोवा उत्सव’’ में अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ की शिक्षिका अमतुल्लाह झाबुआ वाला को बेस्ट एजुकेटर ऑफ द डे का अवार्ड प्राप्त हुआ है।
देशभर के लगभग 600 से ज्यादा प्रतिभागियों ने इस तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया। पहले दिन आयोजित प्रतियोगिता में अमतुल्लाह झाबुआ वाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं ‘‘बेस्ट एजुकेटर ऑफ द डे’’ का खिताब जीता। इस उपलब्धि पर अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर डॉ. लोकेश दवे, डॉ. चारुलता दवे, प्राचार्य डॉ रितेश लिमझे, समस्त स्टाॅफ एवं परिजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।