दमोह, धन्य हो गई कुम्हारी के मुन्ना पटेल की कुटिया जिसमें संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का संघ सहित रात्रि विश्राम होगा। सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर से सुबह विहार हुआ, इनके साथ पूरा मुनिसंघ ने भी पद विहार किया और बिलगुआ पहुंचे,जहां आचार्य श्री की आहर चर्या हुई, आहार देने का सौभाग्य सुधीर जैन कटनी, खुशाल जैन मुंबई को प्राप्त हुआ। आचार्य श्री के संघ को छोड़कर सभी मुनि श्री कुण्डलपुर आए जहां आहार चर्या सम्पन्न हुई। बिलगुआ से दोपहर बाद आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का संघ सहित बिहार कुम्हारी हुआ।
आचार्य श्री की 5 दिसम्बर 2021 को कुण्डलपुर में भव्य अगवानी सम्पूर्ण जैन समाज ने की थी, तीन माह तक कुण्डलपुर क्षेत्र को दिव्य देशना प्रदान करते हुए महामहोत्सव को अपने आशीर्वाद से सफल बनाया। बिहार की सम्भावना व्यक्त की जा रही थी।
धन्य हो गई मुन्ना पटेल की कुटिया-आंचलिक ख़बर-मुकेश जैन

Leave a Comment Leave a Comment