सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्ता परक एवं मानक के अनुरूप पूर्ण करायेंः-मंत्री पीडब्लूडी
नरेंद्र शुक्ला
उत्तर प्रदेश, हरदोई: विधान सभा हरदोई की ग्राम पंचायत सधई बेहटा में रू0-6757.87 लाख की 30 परियोजनाओं की शिलापटों का शिलान्यास एवं लोकापर्ण मुख्य अतिथि के रूप में मा0 लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद एवं मा0 आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने बटन दबाकर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूदाय को सम्बोधित करते हुए मा0 पीडब्लूडी मंत्री ने कहा कि रद्वेपुरवा सकतपुर, पलिया शाहजहांपुर, हरदोई लखनऊ मार्ग तथा पिहानी से साण्डी तक सड़कों का चौड़ीकरण हो जाने से हरदोई, शाहाबाद व सवायजपुर विधान सभा की आम जनता के लिए आवागमन सुगम होगा और इससे जनपद को विकास में गति मिलेगी और किसानों का फायदा होगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनपदों को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए तेजी से हाईवे, ब्रिज, पुल एवं सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि प्रदेश के किसान की फसल समय से मंडियों में पहुंचे और प्रदेशवासियों का आवागमन सुगम हो। इस अवसर पर मा0 आबकारी मंत्री ने हरदोई विधान क्षेत्र की तथा मा0 सांसद श्री जयप्रकाश रावत ने अपने संसदीय क्षेत्र की कुछ सड़कों के नव निर्माण एवं चौड़ीकरण कराने का अनुरोध मा0 पीडब्लूडी मंत्री से किया, इस पर मा0 मंत्री ने घोषणा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज जिन सड़कों का लोकापर्ण किया गया है उन सड़कों का निर्माण कार्य बरसात समाप्त होते ही दिसम्बर 2023 तक गुणवत्ता परक एवं मानक के अनुरूप पूर्ण करायें और मा0 मंत्री एवं सांसद द्वारा मांग की गयी सड़कों का सर्वे कराकर स्वीकृत हेतु बजट प्रेरित करें।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, मा0 मंत्री नितिन अग्रवाल, मा0 सांसद जय प्रकाश रावत ने भी जनसभा में मा0 पीडब्लूडी मंत्री का आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की विकास एवं लाभप्रद योजनाओं से अवगत कराया तथा आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास में हर सम्भव प्रयास किया जायेगा और सबसे निचले पायदान के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, एमएलसी अशोक अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा, पीडब्लूडी विभाग के मुख्य अभियंता जीएस वर्मा, अधीक्षण अभियंता, सुभाष चन्द्र, अधि0अभि0 प्रान्तीय खण्ड शरद मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, अधि0 अभि0 एसके मिश्रा, सुमन्त कुमार, बृजेश दीपक तथा सहायक अभियंता रीतेश कटियार, नीरज, केके मिश्रा, राजवीर सिंह, जीएन सिंह, एसके त्रिपाठी, एसके पांडे, अनुराग मौर्या, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, पत्रकार बन्धु, गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी आदि उपस्थित रहे।