-आज लखीमपुर खीरी में कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद ज़फ़र अली नक़वी ने नागरिकता संशोधन एक्ट के विरूद्ध में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा । वहीँ अपने आवास पर पत्रकारों से प्रेस वार्ता भी की प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद ज़फ़र अली नकवी ने बताया कि नागरीकता संशोधन एक्ट का कानून भारत के सविंधान की मूल भावना के ख़िलाफ़ है उन्होंने प्रधानमंत्री व ग्रह मंन्त्री के अलग़ अलग बयानों को लेकर बताया कि ये देश को केवल गुमराह कर रहें हैं इनकी नीयत ठीक नहीं है। पूर्व सांसद नक़वी ने भारत सरकार पर आरोप लगते हुए बताया कि आज जो समूचे देश में हाहाकार मचा हुआ है जिस तरीके से पूरे देश मे दंगे चल रहे हैं इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भारत सरकार है।
लखीमपुर खीरी-देश में हो रहे दंगों की जिम्मेदार भारत सरकार – पूर्व सांसद जफर अली नक़वी-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला
