व्यापारी प्रीमियर लीग 2023 के खिलाड़ी चयन प्रक्रिया संपन्न-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 14 at 5.07.18 PM

वी पी एल की कोर कमेटी की घोषणा
सकल व्यापारी संघ द्वारा दिनांक 28 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होने वाले व्यापारी प्रीमियम लीग ट्रूनामेंट के लिए खिलाड़ियों चयन की प्रक्रिया स्थानीय शगुन गार्डन में व्यापारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक राजेंद्र यादव , विधि सलाहकार रमेश डोसी,समाज सेवी शैलेंद्र सिंगार, अभिभाषक उमंग सक्सेना , मुख्य परामर्श दाता राजेश शाह अध्यक्ष संजय कुमार काठी उपाध्यक्ष पंकज जैन सचिव हिमांशु त्रिवेदी एवं टूर्नामेंट के विशेष सहयोगियों के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई। कोर कमेटी के लिए निर्णय अनुसार 15 टीमों को खिलाने का निर्णय लिया गया। जिसमें एक कप्तान को पांच खिलाड़ी चयन करने का एवम शेष पांच खिलाड़ी गोटी प्रकिया से चुनने का अवसर मिला। चयन प्रक्रिया अमित जैन,पंकज जैन मोगरा,हरीश शाह लाला आम्रपाली, अंकुश कांठी,गोपाल सोनी, हार्दिक अरोड़ा,ध्रुव कांठी ,विजय बारिया के विशेष सहयोग से सफलता के साथ संपन्न हुई।जिसे समस्त फ्रेंचाइची , कप्तान और खिलाड़ी ने सर्वानुमति से स्वीकार किया।
14 सदस्य की कोर कमेटी का किया गठन
व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काठी एवं सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने बताया कि पिछले वीपीएल के अनुभव एवं सहयोग को ध्यान में रखते हुए पूर्व अध्यक्ष नीरज सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष कमलेश जी पटेल राजेश जी शाह अमित जी जैन पंकज जैन मोगरा मनोज कटकानी, हरीश शाह आम्रपाली, विशाल कटकानी, गोपाल सोनी, अशोक देवड़ा,मनोज सोनी एवं हार्दिक अरोड़ा को कोर कमेटी में सदस्य के रूप में शामिल किया है। संपूर्ण टूर्नामेंट में अंपायर के साथ कोर कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा।कोर कमेटी के साथ खिलाड़ी पराग रूनवाल,रत्न दीप सकलेचा,अंकुश कांठी,वाहिद शैख,मयंक रूनवाल ने भी चयन प्रकिया की योजना बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।
टूर्नामेंट के सहयोगियों का किया सम्मान
व्यापारी प्रीमियर लीग में प्रथम पुरस्कार 51000/ नगर पालिका उपाध्यक्ष लाखन सिंह सोलंकी द्वितीय पुरस्कार दिव्य फर्नीचर विकास शाह एवं तृतीय पुरस्कार लाला रियल स्टेट समस्त ट्रॉफी पार्श्वनाथ स्टील अक्षय कटारिया, चौके छक्के में विशेष सहयोगी जय भंडारी ,बाल और स्टंप के विशेष सहयोगी शुभम महेश कोठारी फर्म कोठारी कंस्ट्रक्शन एवं मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी लाफार्ज सीमेंट एवम उनके लिए विशेष गिफ्ट मनीष कांठेड़ फर्म नाकोड़ा नमकीन पानी की व्यवस्था करीस अजय रामावत एवं मैन ऑफ दी मैच के सेल्फी स्टार प्रेम प्रकाश कोठारी ,संजय कटकानी फर्म सत्कार होटल, हनीफ लोधी , एस आर रियल स्टेट ,संजय कुमार गांधी कर कलाकार, अक्षय गांधी फर्म गांधी स्टील एवं अनुज कटारिया फिर अरिहंत ऑटोमोबाइल का सम्मान किया गया।

Share This Article
Leave a Comment