अलीगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र की है जहाँ सफाई कर्मी कन्हैया निवासी कायमगंज ने अपनी 38 साल की पूरी नौकरी बडे ही प्यार से अपने समस्थ स्टाप के साथ मिलकर ऐसे करली जैसे कि अपने परिवार के साथ रह रहे हों आपको बता दे कन्हैया कुमार बडे ही सरल सुभाउ के ब्यक्ति रहे इनका कभी किसी अधिकारी और कर्मचारी से कभी कोई विवाद नही हुआ और बेहद ईमानदारी से अपनी पूरी नौकरी को किया हर अधिकारी और कर्मचारी ने उनका पूरा उनका सम्मान किया आज कन्हैया कुमार नौकरी पूरी हुई तो पूरे स्टाप ने उनकी फूल माला पहनाकर और ढोल नगाढे बजारक उनको बिदाई दी इस विदाई समय समस्त स्टाप व पास के लोग भी भाभुक दिखे कई की आंखों मे आंसू भी दिखे इस दौरान अधीक्षक रंजीत वर्मा और डाक्टर स्वेता सिंह ने भी अपने रिटायर्ड कर्मचारी को फूल माला पहनाकर उनका हैसला बढ़ाया वहीँ समस्त स्टाप ने उन्हें बडे ही सम्मान के साथ उनके पूरे परिवार
के साथ उन्हें बिदा किया इस मौके पर प्रेम सिंह वर्मा ,अजीत कुमार, प्रमोद यादव , लोक राठौर . रंजीत ,विमल चुन्नू लाल महेश वर्मा ,अभिशेक पान्डेय , आशीश मिश्रा के अलावा सभी स्टाप मौजूद रहा.