अलीगंज समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र से सफाई कर्मी की शानदार विदाई-आंचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 75

अलीगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र की है जहाँ सफाई कर्मी कन्हैया निवासी कायमगंज ने अपनी 38 साल की पूरी नौकरी बडे ही प्यार से अपने समस्थ स्टाप के साथ मिलकर ऐसे करली जैसे कि अपने परिवार के साथ रह रहे हों आपको बता दे कन्हैया कुमार बडे ही सरल सुभाउ के ब्यक्ति रहे इनका कभी किसी अधिकारी और कर्मचारी से कभी कोई विवाद नही हुआ और बेहद ईमानदारी से अपनी पूरी नौकरी को किया हर अधिकारी और कर्मचारी ने उनका पूरा उनका सम्मान किया आज कन्हैया कुमार नौकरी पूरी हुई तो पूरे स्टाप ने उनकी फूल माला पहनाकर और ढोल नगाढे बजारक उनको बिदाई दी इस विदाई समय समस्त स्टाप व पास के लोग भी भाभुक दिखे कई की आंखों मे आंसू भी दिखे इस दौरान अधीक्षक रंजीत वर्मा और डाक्टर स्वेता सिंह ने भी अपने रिटायर्ड कर्मचारी को फूल माला पहनाकर उनका हैसला बढ़ाया वहीँ समस्त स्टाप ने उन्हें बडे ही सम्मान के साथ उनके पूरे परिवार
के साथ उन्हें बिदा किया इस मौके पर प्रेम सिंह वर्मा ,अजीत कुमार, प्रमोद यादव , लोक राठौर . रंजीत ,विमल चुन्नू लाल महेश वर्मा ,अभिशेक पान्डेय , आशीश मिश्रा के अलावा सभी स्टाप मौजूद रहा.

 

Share This Article
Leave a Comment