“चंद घंटो में ही रायपुरिया क्षेत्र में एक महिला के साथ बर्बरता करने वाले, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में लिया।
दिनांक 11 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ व्यक्ति एक महिला के साथ, आपत्तिजनक स्थिति में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है, उक्त घटना, पुलिस अधीक्षक झाबुआ अरविंद तिवारी के संज्ञान में आते ही, वीडियो के बारे में पता लगाकर, जल्द से जल्द आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के नेतृत्व में, प्रथक-प्रथक टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तुरंत मामले को संज्ञान मे लिया, जाकर एवं वीडियों से संबंधित जानकारी एकत्रित की गई, जो मामला रुपारेल ग्राम का होना पाया गया। पिड़ित महरबान पिता बाबु ओसारी निवासी रूपारेल के बताये अनुसार, तत्काल थाना रायपुरिया की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अपराध क्रमांक 399/2022 धारा 147, 148, 149, 323, 294, 506, 364, 354 भादवि का आरोपी, मुकेश कटारा पिता रायचंद कटारा एवं, अन्य 5 लोगो के विरुध्द पंजीबद्ध कर, 2 घंटों के भीतर ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर, अपहर्ता को दस्तयाब किया गया एवं, मुख्य आरोपी मुकेश कटारा सहित तीन आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया।