प्रशिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाला माध्यमिक शिक्षक निलंबित-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

सतना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मतदान दलों के 27 जून को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगवां में आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षण नहीं लेने और प्रशिक्षण कार्य में बाधा डालने पर संकुल केन्द्र शासकीय हाई स्कूल गौहानी के माध्यमिक शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
माध्यमिक शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह की ड्यूटी मतदान दल कोड क्रमांक 1430 में पीठासीन अधिकारी के रुप में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये लगाई गई थी। माध्यमिक शिक्षक नशे की हालत में प्रशिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उपखंड मजिस्ट्रेट के प्रतिवेदन पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने और आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर माध्यमिक शिक्षक गौहानी पुष्पेन्द्र सिंह को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13‘ग’ और म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सतना का कार्यालय नियत किया है।

Share This Article
Leave a Comment