बरेली थाना इज्जत नगर के डेलापीर सब्ज़ी मंडी से बैरियल पुलिस चौकी तक करीब 100 फिट चौड़े सिक्स लेन मार्ग बरेली विकास प्रराधिक़रण द्वारा रोड और डिवाइडर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. डेलापीर से बैरियल पुलिस चौकी के बीच में काफी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिसको लेकर बीडीए ने पहले ही सचेत कर दिया था. लेकिन किसी ने भी अपनी दुकाने व झोपड़िया नहीं हटाई. आज वीडीए, नगर निगम भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में रोड का सारा अतिक्रमण हटाया गया. बुलडोजर चला, और चेतावनी दी, कि दोबारा अतिक्रमण किया तो कार्रवाई होगी .
डेलापीर चौराहे से लेकर पीर बहोड़ा तक हटाया अतिक्रमण-आंचलिक ख़बरें-अब्दुल हसन सिद्दीकी
