हरदोई/सण्डीला
सण्डीला क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुमामऊ के अंतर्गत निशुल्क शिक्षण संस्थान द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। जिसके तहत संविधान जो हमारे देश का कानून है।जिससे हमारा पूरा देश चलता है।पंच प्रधान से लेकर विधायक सांसद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति चुनाव आयोग हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट पुलिस व्यवस्था पूरी कानूनी प्रक्रिया हमारे संविधान की देन है। इस पर प्रकाश डाला गया जिसके तहत बच्चों अभिभावकों के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पूरा समाज एकत्रित होकर संविधान दिवस की चर्चा में भाग लिया और लोगों ने जाना संविधान का महत्व कि हमारे जीवन में संविधान का क्या महत्व है 26नवंबर1949 कोहमारा संविधान बनकर तैयार हुआ। दों वर्ष 11 माह 18 दिन में बाद 26 जनवरी 1950 से हमारा संविधान लागू हुआ हमारे संविधान निर्माताओं में से तमाम लोग ऐसे थे जिन्होंने अपना परिवारों कों खोया था उनकी रात दिन की मेहनत से हमें एक ऐसा संविधान मिला जो हमें न्याय समानता भाईचारा सिखाता है आपस में जोड़ने की बात करता है यह वही संविधान है जो हम सब को एक साथ मिलकर रखता है हमारा देश विभिन्न धर्म जाति संप्रदाय संस्कृति विविधताओं वाला देश है इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी उपाध्यक्ष सिद्ध प्रताप मौर्य ने संविधान पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि यह संविधान दिवस 2015 से हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की देन है।इसी अवसर पर सर्वजन हिताय निशुल्क शिक्षण संस्थान लूमामऊ के संस्थापक नीरज कुमार मौर्य द्वारा गाँवो के सभी बच्चों व गार्जियन के साथ मिल कर सभी लोगो ने पद रैली निकालकर अशोक सम्राट कों दीप प्रजुलित करके देश को यह संदेश दिया और सभी अतिथियों कों माल्यार्पण एवं सविधान पुस्तक देकर सम्मानित किया जिसमे मुख्य अतिथि सिद्धि प्रताप मौर्य जिला उपाध्यक्ष,सुरेश कुशवाहा एडवोकेट,डॉक्टर ब्रजमोहन मौर्य,प्रधान गजराज गौतम, प्रबंधक मुन्ना लाल पाल, अध्यक्षता रघुवीर मौर्य,मुख्य वक्ता कमलेश मौर्य कार्यक्रम के संस्थापक नीरज कुमार मौर्य पुत्र जगदीश प्रसाद मौर्य समाजसेवी द्वारा किया गया जिसमें सभी सदस्यगण मौजूद रहे।सुयश मौर्य,राजकुमार मौर्य,उषा मौर्य,गोलू मौर्य,प्रेम मौर्य एवं सभी अध्यपक व स्कूल के बच्चे ग्राम सभा आदि मौजूद रहे।