उत्तर प्रदेश जिला औरैया, सेंट जेवियर्स स्कूल ने शहर व गांवों क्षेत्रों में यातायात रैली निकाल कर किया जागरूक-आंचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 26 at 4.56.55 PM

 

“वाहन धीरे चलाएं, अपना और अपनों का जीवन बचाएं।” “तेज रफ्तार, जोखिम का काम- धीरे चले, सुरक्षित चलें।”

 

फफूंद औरैया। शनिवार को सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत कस्बा के बाबरपुर रोड़ पर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में शहर व गांव में जागरुकता रैली का कार्यक्रम संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रुप में डारेक्टर कैप्टन हनुमंत सिंह व मैनेजर अशुतोष कुमार उपस्थित रहे।इस अवसर पर हनुमंत यादव ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन जरूरी है। अक्सर हादसे में नियम टूटने की बात सामने आती है। बाइक सवार हेलमेट कम लगाते हैं तो कार चालक बिना सीट बेल्ट के चेकिंग में दिखते हैं। यह बेपरवाही ठीक नहीं। खुद के साथ अपनों के बारे में सोचना चाहिए। यातायात के नियमों को फालो करते हुए औरों को जागरूक करने का कार्य हर किसी को करना चाहिए। WhatsApp Image 2022 11 26 at 4.56.52 PMअशुतोष कुमार ने यातायात के नियमो से संबंधित पोस्टर तैयार करने वाले बच्चों की सराहना की, और बताया कि यातायत सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर अपने व दूसरों के जीवन को सुरक्षित कर सकते है। स्कूल के प्रधानाचार्या रक्षा यादव ने हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग को बहुत ही व्यवहारिक रूप से बच्चों को समझाया। विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने का कार्य शिक्षकों ने किया। इसके बाद स्कूल से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के जरिये यातायात नियमों की जानकारी वाहन सवारों को दी। बिना हेलमेट के मिले बाइक चालकों से कहा कि यह लापरवाही सही नहीं। नन्हें से छात्र छात्राओं ने केसमपुर, भर्रापुर, व मुडैना से जुआ में घर घर जाकर लोगों को किया जागरूक नौनिहालों ने कहा कि “नजर हटी, दुर्घटना घटी “तेज रफ्तार, दुर्घटना का विस्तार।”
“एक बाइक दो सवार,हेलमेट है उनकी पहचान।” “यातायात नियम तोड़ोगे, तो मौत का कफन लेकर दौड़ेगे।” वाहन चलाने से पहले, सड़क सुरक्षा जरूरी। ऐसी बातों से लोगों को किया जागरूक छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली का समापन स्कूल पर हुआ। इस अवसर पर महेंद्र , प्रियंका, विश्वनाथ सिंह,अभिषेक सिंह, शिवम प्रताप आदि समस्त स्टाफ रैली में उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment